नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) ने भारत की तीन फिल्मों ‘संजू’,‘गली गुलियां’और ‘न्यूटन’ को सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म कैटेगरी के लिए नामित किया है।
एएसीटीए ने कहा कि एशियाई फिल्मों ने पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्स ऑफिस पर 3.6 करोड़ डॉलर का कारोबार किया, जो एशियाई सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है। एएसीटीए ने आगे कहा कि इस साल के सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म नामांकनों में पिछले साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली एशियाई फिल्मों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही फिल्मों और पाम डीओर (कान फिल्म महोत्सव) में धूम मचाने वाली फिल्मों के अलावा ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा वर्ग की कई फिल्मों को भी शामिल किया गया है।
अन्य फिल्मों में दक्षिण कोरिया की ‘1984 व्हेन द डे कम्स’, ताइवानी फिल्म ‘द बोल्ड, द करप्ट एंड द ब्यूटीफुल’, दो चीनी फिल्में ‘डाइंग टू सरवाइव’ और ‘यूथ’, जापानी फिल्म ‘शॉपलिफ्टर्स’ और मलेशिया की फिल्म ‘तोंबिरू’ शामिल हैं। विजेता फिल्म की घोषणा ऑस्कर विजेता रसेल क्रो के नेतृत्व वाली ज्यूरी करेगी। क्रो इस ज्यूरी के अध्यक्ष हैं। जानी मानी हिन्दी फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी और अभिनेता अनुपम खेर भी ऑस्ट्रेलियाई फिल्म समीक्षकों, निर्माता एवं प्रस्तोता मार्गरेट पोमेरैंज के साथ ज्यूरी में हिस्सा होंगे।
नामित फिल्मों के बारे में
‘गली गुलियां’ दिपेश जैन द्वारा निर्देशित फिल्म है। यह फिल्म कई अन्तराष्ट्रीय फिल्म समारोह में छाई रही साथ ही इस फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते। ‘न्यूटन’ ने बेस्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। साथ ही इस फिल्म को आस्कर के लिए सर्वेश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए भी नामांकित किया गया था। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘संजू’ इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में चार अवार्ड जीत चुकी है।