नॉटिंघम, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विश्व कप के 26वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 166 रन की शतकीय पारी खेल रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है। यह शतक वॉर्नर के कैरियर का 16वां शतक हैं। इसी के साथ वॉर्नर ने एकदिनी क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16 शतक लगाने के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने 110 पारियों में 16 शतक लगाए हैं,जबकि वॉर्नर ने भी इतनी ही पारियों में 16 शतक लगाए।
इस सूची में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला हैं। अमला ने 94 पारियों में 16 शतक लगाए हैं।
इसके अलावा वॉर्नर ने एकदिनी क्रिकेट में सबसे अधिक बार 150 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने 6 बार 150 से अधिक का स्कोर किया है, जबकि गेल और तेंदुलकर ने 5 बार एक समान 150 से अधिक का स्कोर किया है। इस मामले में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं। रोहित ने 7 बार यह कारनामा किया है।
यही नहीं, वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक एकदिनी शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एडम गिलक्रिस्ट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में रिकी पोटिंग 29 शतकों के साथ पहले जबकि पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ 18 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।