तपोवन होटल से गायब हुई बीमार ऑस्ट्रेलिया की महिला ,पुलिस ने तलाश में की छापेमारी

0
543
file
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के तपोवन स्थित होटल मे पिछले एक सप्ताह से ठहरी, 66 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया निवासी महिला के शनिवार की शाम से अचानक गायब हो जाने पर पुलिस के हाथ-पांव पांव फूल गए हैं। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
मुनी की रेती थाना प्रभारी आर.के .सकलानी का कहना है कि 66 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया निवासी फैक्टोरि अलवीरा एक सप्ताह पूर्व. तपोवन स्थित एमएस होटल में ठहरी थी। वह तीन-चार दिन से खांसी जुकाम व बुखार से पीड़ित थी । उसकी निगरानी की जा रही थी। उसे एम्स हॉस्पिटल में उपचार हेतु ले जाने की तैयारी की जा रही थी, कि अचानक शनिवार की देर शाम को वह होटल से गायब हो गई । इसकी सूचना ऑस्ट्रेलिया दूतावास को दे दी गई है।
सैलानियों को ठहराने पर गेस्ट हाउस का 10 हजार रुपये का चालान
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी के होटलों में देशी-विदेशी सैलानियों को न ठहराने के आदेशों पर जनपद में रविवार को दूसरी कार्रवाई हुई है। तल्लीताल थाना पुलिस ने शेरवुड कॉलेज के पास केनफील्ड कंपाउंड स्थित श्रीजीवा इन नाम के गेस्ट हाउस संचालक विवेक कुमार शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा को न्यायालय ने 10 हजार रुपये का चालान कर दिया है।
तल्लीताल थाने से एसआई दिलीप सिंह ने बताया कि एक सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच में पता चला कि जिलाधिकारी के आदेश के विपरीत श्रीजीवा इन गेस्ट हाउस में शाहजहांपुर यूपी के दो पर्यटकों को ठहराया गया था। जांच में पता चला कि जिलाधिकारी के आदेश के विपरीत श्रीजीवा इन गेस्ट हाउस में शाहजहांपुर यूपी के दो पर्यटकों को दो दिन से ठहराया था। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।