सेटेलाइट फोन के साथ ऑस्ट्रेलियाई युवक गिरफ्तार

0
682

बदरीनाथ धाम के अलकापुरी में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन रखने तथा उसका प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने एक आस्ट्रेलियाई युवक को गिरफ्तार किया है। मामला पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि मंगलवार को थाना बदरीनाथ के थानाध्यक्ष दीपक रावत व उनकी टीम के विपिन, राहुल व अजय रौथाण ने बदरीनाथ के अलकापुरी क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का प्रयोग करते हुए आस्ट्रेलिया के स्टुर्वट इयान स्काॅट पुत्र इयान जाॅन निवासी टिन्नी स्ट्रीट क्वीनलैंड आस्ट्रेलिया को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ एक्ट व भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। इससे पूर्व भी पुलिस ने बदरीनाथ में ही न्यूजीलैंड के हैंस मैक्स लिंडेमन को बिना वैध पासपोर्ट के कारण गिरफ्तार किया था।