चारधाम यात्रा : व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने में जुटा प्रशासन

0
974

गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला सभागार गोपेश्वर में चारधाम यात्रा के संदर्भ में बुधवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बद्रीनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से पूर्व क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का सर्वे कर समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लें। बैठक के दौरान सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए चिकित्सा व्यवस्था, रिलीफ सेंटरों में आवश्यक व्यवस्थाएं, टोल फ्री नंबरों को चस्पा करने आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क मार्ग को दुरूस्त करने, सड़क मार्ग पर साइनेज बोर्ड लगाने, वैकल्पिक मार्गो को ठीक करने के साथ-साथ खाद्यान, पेयजल, बिजली, शौचालय, साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण की वजह से चारधाम यात्रा के दौरान सड़क मार्ग के बाधित होने की अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने एनएच, लोनिवि एवं बीआरओ के अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दौरान अर्लट रहते हुए सभी चिह्नित संवदेनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में मैन पाॅवर, बुलडोजर, जेसीबी मशीन की तैनात करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रोड कटिंग की वजह से नये संवदेनशील स्थलों को भी चिह्नित किया जाय। लोनिवि, वन एवं पर्यटन अधिकारियों को सभी वैकल्पिक मार्गों को ठीक कराने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी को विगत वर्षों के आधार पर यात्रा काल के दौरान गैस आपूर्ति व खाद्यान्न तथा पेट्रोल पंपों पर ईंधन का पर्याप्त मात्रा में स्टाॅक रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष कम बारिश व बर्फवारी हुई है। इसलिए चारधाम यात्रा के दौरान पेयजल की समस्या हो सकती है। उन्होंने बद्रीनाथ धाम, गोविन्दघाट सहित पूरे यात्रा मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था ठीक कर ली जाए।
चारधाम यात्रा की तैयारी बैठक में पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया कि यात्रा के दौरान कई स्थानों पर पर्यटन पुलिस चैकियां अस्थाई रूप से खोली जाएंगी। संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त यात्रा मार्गों पर यातायात पुलिस के साथ ही पुलिस सहायता केंद्र भी खोले जाएंगे। एसडीआरएफ व पैरामेडिकल टीम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने यात्रा मार्ग पर कार्यरत गैंग, मशीन आॅपरेटरों की सूची भी समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भट्ट के अलावा एसडीएम योगेंद्र सिंह, एसडीएम केएन गोस्वामी, एसडीएम परमानंद राम, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीवीओ डॉ. लोकेश कुमार आदि मौजूद थे।