कोराना वायरस के प्रति किया जागरूक 

0
1001
कोरोना
ऋषिकेश,  स्वामी नारायण मिशन के खदरी खडकमाफ श्यामपुर में डेंगू ज्वर और कोरोना वायरस काे लेकर चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर लगाया गया।
शिविर में मिशन के अध्यक्ष डा.स्वामी नारायण ने इन बीमारियों के बारे में बताया कि ये तीनों बीमारियां संक्रामक हैं। आसपास के लोगों में भी इनके संक्रमण फैलते हुए देखे जा रहे हैं । लगभग चार वर्ष पहले डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित लोग आज भी उस दर्द और पीड़ा से प्रभावित हैं। डेंगू एवं चिकुनगुनिया बुखार की चिकित्सा होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली में है।
उन्हाेंने बताया कि चिकुनगुनिया एवं डेंगू इन दोनों बुखार में जोडों एवं हड्डी में दर्द होता है।  शरीर का ताप 103 से 105 तक पहुंच जाता है । डेंगू में प्लेटलेट काउन्ट का लेवल नीचे आ जाता है लेकिन चिकुनगुनिया में ऐसा नहीं होता। शरीर का ताप और दर्द दोनों में लगभग समान होते हैं । डेंगू का दर्द बुखार के बाद ठीक हो जाता है लेकिन चिकुनगुनिया का दर्द बुखार जाने के बाद भी शरीर में बना रहता है, यह वर्षों तक रहता है। कोरोना वाइरस भी ऐसा ही संक्रामक बीमारी है जो फेफड़ों एवं श्वास नली पर आक्रमण करती है तथा इसमें बुखार के साथ साथ शरीर में दर्द भी होता है।
इसमें खदरी खडकमाफ के अतिरिक्त गढ़ी श्यामपुर, भल्ला फार्म, गुमानीवाला, नम्बरदार फार्म, ढालवाला, डोईवाला, रायवाला, माजरीग्रान्ट, हरिपुर कलां, लाल तप्पड़, खैरीखुर्दकला, आईडीपीएल, शिवाजी नगर , गीतानगर एवं हरिद्वार आदि के लोग लाभान्वित हुए। लगभग 103 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उनकी बीमारी के अनुसार दवा दी गई।