ह्रदय-रोग चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर : स्वामी नारायण मिशन

0
736

ऋषिकेश,  स्वामी नारायण मिशन ( सोसाइटी) द्वारा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र, खदरी खड़क माफ श्यामपुर में ह्रदय-रोग चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर के साथ-साथ सामान्य रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

श्यामपुर में आयोजित चिकित्सा शिविर के दौरान 85 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई ह्रदय रोग के सम्बन्ध में बुनियादी जानकारी देते हुए स्वामी डॉ. नारायण दास जी ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा-विज्ञान मे ह्रदय सम्बन्धी 90% समस्याओं का समाधान हैं। जैसे ह्रदय कपाट का सिकुडना, चौडा होना, कपाट मार्ग अवरुद्ध होना, रक्त में तरल चर्बी की मात्रा का बढ जाना, किसी कपाट से उल्टी दिशा में रक्त का बहाव, किसी कारण से हृदय पर चोट आ जाना हृदय के पर्दे पर सूजन आ जाना आदि ।ये ह्रदय रोगों मे कुछ हैं जिनके नाम बताए गए हैं ।

इन ह्रदय रोगों मे कुछ तो ऐसे हैं जो जनता स्वयं रचती हैं जैसे परिश्रम न करना, अधिक तली हुई चीजों का सेवन करना, अत्यधिक शराब एवं प्रतिजैविक औषधियों का सेवन आदि। हृदय सम्बन्धी इन रोगों से बचने के लिये नियमित व्यायाम, आसन, प्राणायाम, तली हुई चीजों से परहेज़ तथा जरूरत के अनुसार ही वसा का प्रयोग करना चाहिए। इस शिविर में खदरी खडकमाफ के अतिरिक्त गढी श्यामपुर, भल्ला फार्म, गुमानीवाला, नम्बरदार फार्म, ढालवाला, डोईवाला, रायवाला, माजरीग्रान्ट, हरिपुर कलां, लाल तप्पड, खैरीखुर्द, आई डी पी एल, शिवाजी नगर , गीतानगर एवं हरिद्वार आदि के लोग लाभान्वित हुये।