पेन-इंडिया स्कूल में नर्सिंग डेंटल हाईजीन पर जागरुकता शिविर

0
626

डोईवाला, सपेरा बस्ती के निकट पेन-इंडिया फाउंडेशन के निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में डेंटल हाईजीन व शारीरिक स्वच्छता पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) व अमेरीका की द विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने संयुक्त रुप से ये जानकारी दी।

अमेरिकी की द विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के 18 व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के 12 सदस्यी नर्सिंग छात्रों का दल निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल पहुंचा। स्कूल के नौनिहालों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर अमेरिकी नर्सिंग छात्रों का स्वागत किया। इसके बाद हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने पोस्टर व नाटिका के माध्यम से बच्चों को शारीरिक स्वच्छता व खानपान की जानकारी दी। इसी कड़ी में अमेरिका की द विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय की नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बच्चों को कठपुतली शो व मॉडल के जरिये डेंटल हाईजीन सहित व्यवहारिक ज्ञान को जागरुक किया। उन्होंने स्कूल के सभी नौनिहालों को टूथ ब्रुश, टूथ पेस्ट की किट सहित स्टेशनरी का सामान व फ्रुट भी वितरित किए।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने नर्सिंग छात्रों को फाउंडेशन की ओर से सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। अमेरिकी की द विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय नर्सिंग टीचर हैडी ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज से स्वागत को गौरवपूर्ण बताया।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने स्वास्थ्य व जागरुकता शिविर के आयोजन के लिए हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी का आभार जाताया। शिविर संचालन में नर्सिंग कॉलेज प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी, फैकल्टी अतुल चौधरी, चंदन कुमार, जॉन डेविडसन, नवीन सिंह सहित स्कूल के वॉलंटियर शिक्षिका दीपालिका नेगी, रेनू नेगी, पूनम नौगाईं आदि ने सहयोग दिया।