अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

0
740

देहरादून,  दून पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लियेअल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया। जिसमें थाना स्तर पर क्षेत्र में निवास कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें अल्पसंख्यक व्यक्तियों, स्कूल के युवा वर्ग,चिकित्सक, शिक्षक, छात्र-छात्राओं एव पुलिस अधिकारियों के प्रतिनिधि के ने प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को दी जाने वाली सुविधाएं व प्रचलित योजना एवं अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का निराकरण के संबंध में प्रचलित कानून नियम आदि के विषयों के बारे में विचार विमर्श कर जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों को उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से जारी पुस्तिका वितरित की गई। जिसमें आयोग से प्राप्त सुविधा, योजनाएं व उच्चाधिकारियों व उत्तराखंड मे स्थित कार्यालयों आदि जानकारियों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भी लोगों को जागरुक कर अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देने एवं नशा बेचने वालो के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को सूचित करने के लिए बताया गया।

सभी कार्यक्रमों में आये लोगों से अपने घरों, दुकानों व आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का पुलिस ने आग्रह किया तथा इसकी उपयोगिता के संबंध में अवगत कराया। बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद राज्य के अल्पसंख्यक वर्गों के हितों की रक्षा के लिये राज्य सरकार ने 27 मई 2003 को उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया था। राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय को अधिसूचित किया गया है।