मतदाताओं को दी ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी

0
575

गोपेश्वर। सुव्यवस्थित मतदात शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु ईवीएम जागरूकता रथ मंगलवार को थराली, देवाल, ग्वालदम, हरमनी, नारायबगड आदि जगहों पर पहुंचे। जहां पर लोगों को मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से वोटिंग की जानकारी दी गई और मतदान के प्रति जागरूक किया गया। लोगों ने ईवीएम एवं वीवीपैट वोट करने की पूरी जानकारी लेते हुए वोट भी डाले। मतदान को लोकतंत्र का पर्व समझते हुए इसमें उत्साह पूर्वक भागीदारी कर शत प्रतिशत मतदान पर जोर दिया गया। विदित हो कि सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने जिला मुख्यालय से ईवीएम व वीवीपैट जागरूकता रथों को थराली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर लोगों जागरूक करने के लिए रवाना किये थे।