सड़क सुरक्षा तथा नशे से बचाव के लिये निकाली जागरूकता रैली

0
1455

शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं तथा नशे के कारण युवा पीढ़ी को हो रहे नुकसान के कारणों को दूर करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिये युवा पीढ़ी की महत्ता को ध्यान में रखकर जनता में जागरूकता उत्पन्न करने के लिये खेल विभाग के जिला क्रीडा अधिकारी श्री राजेश मनराल, उप क्रीडा अधिकारी श्री दिनेश एवं एस्सेल होण्डा के सेल्स मैनेजर श्रीमती मोनिका के सहयोग से श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक यातायात की अगुवाई में शनिवार को जनपद पुलिस द्वारा एक स्कूली बच्चों की एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सीएनआई स्कूल,विद्या मंदिर सुमन नगर, स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चे,एसजीआरआर राजकीय इण्टर कॉलेज नालापानी आदि विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्र-छात्राओंतथा स्काउट, कैडेटों द्वारा बडे उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतिभाग किया गया।

students

रैली का शुभारम्भ पैवेलियन ग्राउण्ड से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा किया गया जोकि लैन्सडाउन चैक से कनक चैक से एस्लेहॉल से गांधी पार्क से राजपुर रोड होते हुए पुनः पैवेलियन ग्राउण्ड पर समाप्त हुई । रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों तथा नशे के विरूद्ध बनाये गये पोस्टर, बैनर, पैम्पलेट तथा स्लोगन के द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया तथा जनता को नशे से दूर रहने की अपील की गयी। उक्त रैली में श्रीमती जया बलूनी, क्षेत्राधिकारी यातायात, निरीक्षक यातायात तथा अन्य यातायात कर्मी भी शामिल रहे