राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

0
695

गोपेश्वर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ ही अधिकारियों ने गोपेश्वर मुख्य बाजार से जीआईसी गोपेश्वर तक जागरुकता रैली निकाली। जीआईसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूक करते हुए चयनित युवा मतदाताओं को जिलाधिकारी ने वोटर कार्ड वितरित किये।

क्लेक्ट्रेट परिसर तथा जीजीआईसी में जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने लोकतांत्रिक मतदान में सहभागिता के प्रोत्साहनार्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। तहसील कार्यालयों और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थलों, शिक्षण संस्थानों में भी 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य रूप से मनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

नोडल अधिकारी स्वीप डॉ एमएस सजवाण तथा सहायक नोडल अधिकारी योगेश धसमाना ने बताया कि, “दिव्यांग मतदाताओं को सुगम निर्वाचन सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘सुगम निर्वाचन‘ रखी गयी है।” बताया कि मतदाता सूची में इस वर्ष बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से 226 पुरुष व 186 महिला, कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से 76 पुरुष व 168 महिला तथा थराली विधानसभा क्षेत्र से 145 पुरुष व 140 महिला मतदाता सहित कुल 941 मतदाताओं के नाम शामिल हुए है।

इस प्रकार नये मतदाताओं को शामिल करते हुए जिले में विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ से अब 51,856 पुरुष, 48,078 महिला कुल 99,934, थराली विधानसभा क्षेत्र में 50,949 पुरुष व 48,237 महिला कुल 99,186 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 46,128 पुरुष व 45,599 महिला कुल 91,727 मतदाता निर्वाचन सूची में शामिल हो गये है।