‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ के तहत निकाली जागरूकता रैली

0
846

रुद्रपुर। सोशल एण्ड हेल्थ अवेयरनेस सोसाइटी, जिला प्रशासन व नगर निगम ने ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ केे अन्तर्गत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। बुधवार को गांधी पार्क से जिला पंचायत कार्यालय तक जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमे जिले के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जागरुकता रैली समापन के बाद अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह द्वारा जिला पंचायत सभागार मे स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए सुरेश गंगवार ने कहा सहस संस्था द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा दो अक्टूबर को जनपद की 391 ग्राम सभाओं में स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहस संस्था व जिला पंचायत राज कार्यलय का सहयोग लिया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने कहा सरकार द्वारा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा व 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा हमें इस अवधि तक ही सीमित न रहकर सफाई को अपनी आदतों में सुधार कर हमेशा सफाई के प्रति जागरूक रहना है। उन्होंने कहा हम सभी अपने घर व आस-पास को साफ-सुथरा रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है इसलिए जनपद के प्रत्येक नागरिक को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से ही निरोग रहते हुए स्वच्छ तन व मन का निर्माण होता है। संस्था के कुलीन गुप्ता ने कहा स्वच्छता एक ऐसा अभियान है जो सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा संस्था के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।
कार्यक्रम मे सफाई कर्मचारी यूनियन, सिडकुल के अजय तिवारी, सिडकुल एसोशिएशन के मनोज तिवारी व उनकी टीम, बार एशोसिएशन के राजेन्द्र चन्द्र, इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के रवि फुटेला कुमार आदि ने हिस्सा लिया।