एक्सिस बैंक को 1505 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल के घाटे से उबरा बैंक

0
639

मुंबई। एक्सिस बैंक लिमिटेड ने 31 मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया है। बाजार नियामक प्राधिकारी बीएसई और एनएसई को भेजे पत्र में एक्सिस बैंक ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 1,505.06 करोड़ रुपये रहा है। मगर यह मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही में हुए बैंक को 2,188.74 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जिससे बैंक अब घाटे से उबर गया है। इस तिमाही में बैंक की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 18,324.31 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 14,559.85 करोड़ रुपये मिले थे।

बाजार नियामक को सूचित किया गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 1,505.06 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक को 2,188.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक ने पिछले साल के आर्थिक नुकसान से उबरते हुए मुनाफा कमाया है। बैंक की ओर से बताया गया है कि समेकित वित्तीय परिणामों के अनुसार, 31 मार्च, 2019 को समाप्त वर्ष में बैंक का शुद्ध मुनाफा 4,676.61 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान वर्ष में 275.68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय हालांकि बढ़कर 68,116.11 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 56,747.40 करोड़ रुपये के राजस्व मिला था।

एक्सिस बैंक की ओर से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 20.6 फीसदी बढ़कर 5705.6 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4730.5 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह, तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.75 फीसदी से घटकर 5.26 फीसदी और नेट एनपीए 2.36 फीसदी से घटकर 2.06 फीसदी रहा है। रुपये आधार की गणना में तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 30,854.6 रुपये से घटकर 29,789.4 करोड़ रुपये और नेट एनपीए 12,233.3 करोड़ रुपये से घटकर 11,275.6 करोड़ रुपये रह गया है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रॉविजनिंग 3,054.5 करोड़ रुपये से घटकर 2,711.4 करोड़ रुपये रही है जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रॉविजनिंग 7179.5 करोड़ रुपये रही थी।