तुम्हारी सुलू में आयुष्मान खुराना की झलक

0
652

रिलीज के लिए तैयार हो चुकी विद्या बालन की नई फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में आयुष्मान खुराना मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। उनके रोल के बारे में अभी बताया नहीं गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वे फिल्म में वे अपना ही रोल करेंगे, यानी परदे पर वे आयुष्मान के तौर पर ही होंगे। फिल्म में उनके सीन विद्या बालन के साथ होंगे और पहली बार उन्होंने विद्या के साथ काम किया है।

आयुष्मान खुराना के लिए ये साल अच्छा रहा। इस साल उनकी दो फिल्में ‘शुभ मंगल सावधान’ और फिर ‘बरेली की बर्फी’ को बाक्स आफिस पर बड़ी सफलता मिली, लेकिन परिणीती चोपड़ा के साथ बनी यशराज की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ असफल रही। विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ का प्रमोशन जारी है और ये फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। सु

रेश त्रिवेणी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म का निर्माण ‘नीरजा’ बनाने वाले अतुल केसबेकर और तनुज गर्ग की टीम ने टी सीरिज के साथ मिलकर किया है। विद्या बालन ने इसमें एक आरजे का रोल किया है। फिल्म में उनके साथ मानव कौल और नेहा धूपिया के अलावा असली आरजे मलिश्का भी हैं।