हमारी न्याय व्यवस्था मजबूतः बाबा रामदेव

0
825

रेप केस मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के भाग्य पर विशेष सीबीआई कोर्ट फैसला आने तथा राम रहीम को दस वर्ष की सजा सुनाए जाने पर योगगुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान आ है।

बाबा रामदेव ने बलात्कारी बाबा को लेकर कहा कि न्याय में देर हो सकती है, अंधेर नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है कि कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता है। अगर कोर्ट ने सजा दी है तो आप अपराधी हैं और गलती की है तो भुगतना ही पड़ेगा।
रामदेव ने राम रहीम को लेकर कहा कि अगर वो निर्दोष हैं तो उन्हें भयभीत नहीं होना चाहिए। अगर वो दोषी हैं तो जो सजा मिले उसे स्वीकार करना चाहिए। कोई भी ताकतवर गुनाह करके बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है।