हाथी के बच्चे का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप

0
764

कालागढ़/पौड़ी। कार्बेट नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज के खटपानी इलाके में हाथी के बच्चे का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। शनिवार दोपहर के समय गश्ती दल जब खटपानी इलाके में गश्त कर रहा था तभी गश्ती दलों को तेज बदबू आई।
मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी इन्द्र मोहन ध्यानी के अनुसार गश्ती दल को बदबू महसूस हुई। जिस पर वन मे अंदर जाने पर हाथी का सड़ा गला शव मिला। यह एक किशोर हाथी है। सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई। शव नर हाथी के बच्चे का है। जिसकी आयु 8 से10 वर्ष प्रतीत हो रही है। सभी अंग सुरक्षित है। मृत्यु के कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। ज्ञात हो बीते दिनों खटपानी रेंज में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वन विभाग के कैमरे तोड़ दिए गए थे, जिसकी तहरीर वन विभाग ने कालागढ़ थाने में दी थी। उसके कुछ महीने बाद यह दूसरी बड़ी घटना खटपानी इलाके में हुई है जिससे वह विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। हालांकि, हाथी की मौत के कारणों का अभी तक पता नही लग पाया है, लेकिन हाथी के शव से आ रही दुर्गन्ध का सीधा मतलब है कि शव काफी दिन पुराना है जिस कारण शव सड़ व गल गया।