29 सितंबर को झुंड में होंगे बच्चन

0
564

मुंबई,  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बन रही फिल्म झुंड की रिलीज डेट तय हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, ये फिल्म आगामी 29 सितंबर को रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म का निर्माण टी सीरिज कर रही है और निर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं, जो अपनी मराठी फिल्म सैराट को लेकर काफी चर्चित हुए थे। ये फिल्म नागपुर की एक झोपड़पट्टी में रहने वाले युवाओं को लेकर है, जो फुटबाल टीम बनाना चाहते हैं और अमिताभ बच्चन उनकी टीम के लिए कोच का काम करते हैं।

पहली बार हिंदी फिल्म बना रहे नागराज मंजुले की ये फिल्म बीच में संकट में घिर गई थी और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। बाद में इस फिल्म के निर्माण का जिम्मा टी सीरिज ने लिया, तो इस प्रोजेक्ट में बच्चन की वापसी हुई।

अमिताभ बच्चन इस साल झुंड के अलावा सुजाय घोष की क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला और करण जौहर की कंपनी में बन रही साइंस फिक्शन फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र में वे पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी के साथ काम कर रहे हैं और अयान मुखर्जी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।