जितना फिल्म को लेकर प्रोटेस्ट होगा उतनी पब्लिसिटी मिलेगी: अनुपम खेर

0
617

नई दिल्ली, अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ को लेकर हो रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस फिल्म को लेकर जितना प्रोटेस्ट किया जाएगा उतना फिल्म को पब्लिसिटी मिलेगी।

अनुपम खेर ने आगे कहा कि, “जब जालियावाला बाग हत्याकांड या किसी भी ऐताहासिक घ़टना पर फिल्म बनती है तो हम तथ्यों को नहीं बदल सकते हैं। यह फिल्म 2014 में आई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर ही बनी और इस किताब को ऐसे व्यक्ति ने लिखी है जो प्रधानमंत्री के बेहद करीब था। यह किताब जब रिलीज की गई थी तब विरोध क्यों नहीं हुआ। फिल्म को लेकर ही क्यों प्रोटेस्ट किया जा रहा है। वैसे भी फिल्म को लेकर जितना प्रोटेस्ट किया जाएगा, उतनी पब्लिसिटी मिलेगी।”

साथ ही अनुपम ने कहा कि, “अभी हाल ही में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक ट्वीट पढ़ा था, जिसमें उन्होंने ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ के बारे में बोला था। इस हिसाब से तो उन्हें उन लोगों को डांटना चाहिए जो इसका विरोध कर रहे हैं। उन्हें उनसे कहना चाहिए कि आप गलत कर कर रहे हैं।”

अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का रोल निभाने को लेकर कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल किरदार था। इसके लिए मैंने अपने लुक पर मेहनत किया। यहां तक कि इस गेटअप में मेरी मां ने देखा तो वो तक मुझे पहचान नहीं पाईं। मुझे फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर बहुत दुख हो रहा है। मैं इस फिल्म में एक अभिनेता हूं जो अपने किरदार को अच्छे ढंग से निभाने का प्रयास कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस पार्टी ने विरोध करना शुरू कर दिया है। पार्टी का कहना है कि ट्रेलर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को गलत ढंग से दिखाय गया है। तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। पार्टी की कहना है कि फिल्म रिलीज होने के पहले इसकी कांग्रेस ऑफिस में एक स्क्रिनिंग की जाए ताकि हम इस बात से आश्वस्त हो जाएं कि फिल्म में तथ्यों को लेकर कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। कांग्रेस यूथ विंग का कहना है कि अगर रिलीज के पहले फिल्म की स्क्रिनिंग नहीं की गई तो हम फिल्म का विरोध करेंगे और इसे सिनेमा घरों में रिलीज नहीं होने देंगे।