बदला की धीमी शुरुआत

0
569

मुंबई। इस शुक्रवार को रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बदला की बाक्स आफिस पर धीमी शुरुआत मानी जा रही है। शुरुआती संकेतों के मुताबिक, सुबह के तीन शोज में 20 प्रतिश्त दर्शक ही इस फिल्म को देखने आए। फिल्म के पहले दिन के कारोबार का दारोमदार शाम और रात के शो पर रहेगा। रिलीज से पहले फिल्मी कारोबार के जानकारों का अनुमान है कि ये फिल्म पहले दिन 5 से 7 करोड़ के बीच का कारोबार करेगी, जबकि पहले वीकंड, यानी तीन दिनों का कारोबार 20 करोड़ के आसपास हो सकता है। जानकार ये भी मान रहे हैं कि बाक्स आफिस पर इंद्र कुमार की टोटल धमाल और लुका छुपी जैसी फिल्मों की मजबूत उपस्थिति से बदला का कारोबार प्रभावित होगा। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस फिल्म का बजट 40 करोड़ आंका गया है। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेडचिल्ली ने किया है।