ओलंपिक 2020 में उत्तराखंड राज्य भी लाऐगा मेडलः उत्पल कुमार

0
1139

(देहरादून) 13 फरवरी से 18 फरवरी तक चलने वाले “ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018” रविवार को देहरादून में खत्म हुई। समारोह में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने राज्य द्वारा परेड ग्राण्ड बैडमिन्टन बहुउद्देशीय क्रीडा हाल में किया गया।

kuhoo garg

अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक अपराध/कानून व्यवस्था अध्यक्ष उत्तराखण्ड बैडमिंटन एशोसियन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस बैडमिंटन महासग्रांम में देश के सभी राज्यों से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमे राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय खिलाडियों द्वारा अपना जलवा दिखाया गया। यह प्रतियोगिता परेड ग्राउण्ड, महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज व जे.पी एकडेमी में खेली गई। यह बैडमिंटन प्रतियोगिता दूसरी बार उत्तराखण्ड राज्य द्वारा आयोजित की जा रही है। इससे पहले यह प्रतियोगिता 2007 में आयोजित करायी गयी थी।

मैच के परिणाम कुछ इस तरह रहेंः

  • महिला एकल वर्ग में गोवा की अनुरा प्रभुदेसाई ने खिताब जीता।
  • फाइनल मैच में अनुरा ने रेलवे की कनिका कनवाल को 21-10, 21-17 से पराजित किया।
  • पुरुष एकल वर्ग में एयर इंडिया के मिथुन एम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रोहित यादव को 21-12, 21-11 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
  • महिला युगल वर्ग में उत्तराखंड के लिए खिलाड़ी कुहू गर्ग और निंगशी हजारिका की जोड़ी अर्पणा बालन व श्रुति केपी के खिलाफ फाइनल मैच में उतरी।
  • अर्पणा व श्रुति की जोड़ी ने यह मैच कड़े संघर्ष में 21-18, 21-15 से जीत लिया।
  • मिक्स डबल्स में कुहू गर्ग व गौउस सालिक की जोड़ी का खिताबी मुकाबला आरबीआई के शिवम शर्मा व पूर्वविशा एस राम के साथ हुआ। मैच के दौरान शिवम के चोटिल होने के कारण उनकी जोड़ी एक सेट खेलने के बाद कोर्ट से हट गई, इस पर निर्णायकों ने कुहू व गौउस की जोड़ी को विजेता घोषित कर दिया।
  • पुरुष डबल्स फाइनल में अरुण जॉर्ज व सान्याम शुक्ला की जोड़ी को वॉकओवर मिला।

मुख्य अतिथि उत्पल कुमार ने कहा कि “उत्तराखण्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिटन का आयोजन दूसरी बार कराने का मौका मिलना खेल के लिये अच्छी बात है। उत्तराखण्ड के शटलर भी पूरे दमखम के साथ मैडल हासिल करने में सफल रहे है। मुझे पूरी उम्मीद है,कि ओलंपिक 2020 में उत्तराण्ड राज्य भी मेडल लाने में सफल होगा।”

इस दौरान संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक, अंलकनन्दा अशोक, पुनीता नागलिया, बीएस मनकोटी, लोकेश ओहरी, एसए रावल, दिनेश शर्मा, मनीषा नेगी, राकेश डोभाल, दीपक नेगी, दीपक रावत, मौजूद रहै।