बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत का उपजिलाधिकारी ने किया स्वागत

0
770

रुद्रपुर। कुवैत बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2017 में उत्तराखण्ड के रुद्रपुर निवासी जेसीज पब्लिक स्कूल के बैडमिंटन कोच प्रशांत मेहता ने कांस्य पदक अर्जित किया। कुवैत से वापस लौटे प्रशांत मेहता की इस जीत पर उप जिलाधिकारी रोहित मीणा ने गुरुवार को उनका उत्साहवर्धन करते हुये माल्यार्पण व बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। बैडमिंटन चैम्पियनशिप बीते 20 सितम्बर से 23 सितम्बर तक कुवैत के शगल शहर में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशांत की इस उपलब्धि पर हमें नाज है, जो युवा वर्ग को खेलों के लिये प्रोत्साहित कर रहे है। कुवैत में खेल गये इस बैडमिंटन टीम में उत्तराखण्ड से अमन अरोरा, यूपी से बृजेश यादव व तापस शुक्ला, प्रदेश से सीता राम, महाराष्ट्र से तनिषा शामिल रहे। दुबई चैलेंजर विकिंग्स कतर को हराकर अगले राउंड में आईवीएके कुवैत को हराकर प्रशांत ने कांस्य पदक हासिल किया।