600 साल बाद बदलेगा बद्रीनाथ धाम में बद्री विशाल भगवान का छत्र

0
4533

ऋषिकेश, इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों में कुछ नया देखने को मिलेगा। वह नया क्या है? इस की उत्सुकता सब में बनी हुई है। 600 साल बाद 2018 में यह मौका आया है जब भगवान बद्रीनाथ का छत्र बदला जाएगा।

इतने साल बीतने के बाद भी आज तक भगवान बद्रीनाथ के छत्र को नहीं बदला गया था। 600 साल बाद यह मौका मिला है, लुधियाना के मुक्त परिवार को, मुक्त परिवार द्वारा इस छत्र को मुंबई में तैयार कराया जा रहा है और इसकी कार्य प्रगति अंतिम चरण में है। मुक्त परिवार के मुखिया ज्ञानेश्वर सूद ने बताया कि, “वह पहली बार 1989 में बद्रीनाथ धाम के आए थे ओर उनके दादा गुरु महर्षि मुक्त जी ने 1918 में पहली बार श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा की थी उनकी यात्रा शताब्दी को लेकर ही परिवार शताब्दी मना रहा है।” ज्ञानेश्वर संत ने बताया है कि छत्र 4 किलो सोने, साथ ही हीरे और रत्नों से बन रहा है। इसका डिजाइन उन्होंने खुद तैयार किया है

600 साल बाद हो रही इस तरह की पहली कोशिश को लेकर जब हमने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी बीड़ी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि, “लुधियाना के ज्ञानेश्वर सूखने बद्रीनाथ धाम में सोने का छत्र चढ़ाने की इच्छा जताई थी जो इस बार करीब 300 तीर्थ यात्रियों के जत्थे के साथ 8 मई को छत्र को लुधियाना से बद्रीनाथ धाम लेकर आएंगे और 9 मई को छत्र को बद्रीनाथ गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा।”

आपको बता दें वर्तमान में जो छत्र है वह 2 किलोग्राम का सोने का है जो बद्रीनाथ धाम में शोभा बढ़ाता है।