भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बाधित

0
698
Representational Image
गोपेश्वर,  बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद फिर से बंद हो गया है। सोमवार को हाईवे पर करीब पांच घंटे तक वाहनों की आवाजाही करवाई गई। लेकिन दोपहर में हुई बारिश के कारण हाईवे बंद हो गया है। हाईवे बंद होने पर यहां करीब नौ सौ तीर्थयात्री भूस्खलन जोन पर पैदल आवाजाही कर गतव्य को रवाना हो गये हैं। क्षेत्र में हो रही बारिश और पहाड़ी से छिटक रहे पत्थरों के चलते यहां हाईवे सुधारीकरण कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में रविवार की सायं को आवाजाही के लिये सुचारु किया गया था। लेकिन रविवार रात्रि को हुई बारिश से हाईवे पुनः बाधित हो गया था। जिसके बाद सोमवार को लोनिवि की एनएच इकाई की ओर से सुबह हाईवे को सुचारु किया गया। हाईवे के सुचारु होने के बाद यहां पुलिस ने करीब 80 वाहनों की आवजाही करवाई गई। लेकिन दोपहर बाद क्षेत्र में हुए बारिश के चलते यहां हाईवे फिर पहाड़ी से आये मलबे से बाधित हो गया। जिससे यहां करीब 20 छोटे-बडे़ वाहन लामबगड़ में फंस गये। जबकि पुलिस के जवानों ने यहां पैदल मार्ग से करीब नौ सौ तीर्थयात्रियों की आवाजाही कराकर गंतव्य के लिये रवाना किया गया।
थाना प्रभारी गोविन्दघाट बृजमोहन राणा का कहना है कि, “बारिश होने के चलते हाईवे सुचारु करने में दिक्कतें आ रही हैं। पैदल मार्ग से तीर्थयात्रियों की आवाजाही करवाई जा रही है। पैदल आवाजाही न कर पाने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों  पर रोका गया है।”