बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में  बाधित 

0
450
गोपेश्वर, शुक्रवार अपराह्न बाद बदरीनाथ हाइवे लामबगड में एक बार फिर बाधित हो गया है। इससे बदरीनाथ धाम की यात्रा बाधित हो गई है।
चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण लामबगड स्लाइड जोन में पहाड़ी से मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है, जिसके कारण बदरीनाथ धाम की यात्रा बाधित हो गयी है। हालांकि एनएच ने मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन पहाड़ी से मलबा आने से काम करने में परेशानी आ रही है।
चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि दोपहर बाद लामबगड में पहाड़ी से मलबा आने से हाइवे बाधित हो गया है। उन्होंने कहा कि देर शाम तक हाइवे को सुचारू कर लिया जाएगा।