बदरीनाथ हाईवे पर चमोली में रविवार से 15 दिन तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

0
448
बदरीनाथ
file
बदरीनाथ हाईवे पर चमोली में खतरनाक बने चाड़ा तोक में रविवार से सुधारीकरण कार्य शुरू हो जाएगा। प्रशासन ने इस दौरान 15 दिन तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।  हल्के वाहनों को कोठियालसैंण- नंदप्रयाग सड़क से निकाला जाएगा। भारी वाहनों की शेड्यूल के आधार हाईवे से आवाजाही करवाई जाएगी।
चारधाम सड़क योजना में हिल कटिंग पर लगी रोक के बाद एनएचआईडीसीएल की ओर से चमोली चाडा तोक में आधा-अधूरा कार्य छोड़ दिया गया था।  यात्राकाल के दौरान होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अब प्रशासन ने एनएचआईडीसीएल को सुरक्षा कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। शनिवार को चमोली थानाध्यक्ष कुलदीप रावत और एनएचआईडीसीएल के परियोजना प्रबंधक पीके शर्मा ने चाडा तोक का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद रविवार से यहां सुधारीकरण करने का निर्णय किया गया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि हाईवे के सुधारीकरण के दौरान वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।छोटे वाहनों की आवाजाही कोठियालसैंण -नंदप्रयाग सड़क से करवाई जाएगी। शेड्यूल बनाकर दिन में तीन शिफ्ट में हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही करवाई जाएगी। स्कूली वाहनों और अन्य आवश्यकताओं के अनुरूप हाईवे से वाहनों की आवाजाही भी करवाई जाएगी।