बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद, खोलने का प्रयास

0
702

(चमोली) रविवार की रात्रि से सोमवार की सुबह तक चमोली जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद हो गया है। बिरही के पास पिछले 24 घंटे से अभी तक मार्ग नहीं खुल पाया है। बीआरओ और एनएच के मजदूर और मशीन हाईवे को खोलने में जुटा है।
आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे तीन से चार स्थानों पर बाधित हो गया है। वहीं रविवार की सुबह से बिरही के समीप बंद हाईवे को अभी तक नहीं खोला जा सका है। यहां पर यात्रियों के वाहन फंसे हुए है। रविवार की रात्रि को प्रशासन ने यहां पर फंसे यात्रियों को विभिन्न स्थानों पर ठहरने व खाने की व्यवस्था की। सोमवार को भी हाइवे को खोलने प्रयास जारी है। वहीं लामबगड, बलदोडा व टंगणी के पास भी मलवा आने से हाईवे बाधित हो गया है। जिसे खोलने का कार्य भी जारी है। बताया कि 11 बजे के आसपास बिरही में हाईवे को खोल दिया गया था। तीन वाहन भी पास हो गये थे लेकिन फिर से उपर से मलवा व भारी बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है। जिसे खोलने का कार्य जारी है। मार्ग बाधित होने से यहां फंसे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडे रहा है।