गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को नौ घंटे तक बाधित पडा रहा। बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल, छिनका और लामबगड में बाधित पडा रहा। इस दौरान तीर्थयात्री वाहनों में हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। जबकि हाईवे सुचारु करने के लिये स्थानीय लोगों के अनुरोध पर हिंदुस्तान कंस्टक्शन कंपनी की मशीनों द्वारा हाईवे को दोपरह करीब ढाई बजे क्षेत्रपाल और छिनका में सुचारु किया जा सका। जबकि देर शाम तक भी लामबगड में बदरीनाथ हाईवे सुचारु नहीं किया जा सका है।
बदरीनाथ हाईवे बृहस्पतिवार रात्रि को हुई बारिश से चमोली जिले में लामबगड, क्षेत्रपाल और छिनका में बाधित हो गया था। जिसके बाद जहां एनएच की ओर से क्षेत्रपाल में सुबह साढे दस बजे वाहनों की आवजाही के लिये सुचारु किया गया। वहीं मशीनों की कमी के चलते पीपलकोटी में हिंदुस्तान कंशटक्शन कंपनी की मशीनों के पहुंचने के बाद दोपहर ढाई बजे हाईवे सुचारु किया जा सका। हालांकि क्षेत्रपाल और छिनका में अभी भी मलबा आने से बार-बार हाईवे बाधित हो रहा है। जिसे यहां यातायात को सुचारु रखने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
इधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी का कहना है कि बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों पर मशीने और मजदूर तैनात किये गये हैं। हाईवे लम्बे समय त बाधित नहीं होने दिया जाएगा।