बदरीनाथ हाइवे दो स्थानों पर बंद

0
658

गोपेश्वर,चमोली जिले में हो रही भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाइवे लामबगड और बेनाकुली में अवरुद्ध हो गया है। जनपद की 20 से अधिक ग्रामीण लिंक मोटर मार्ग भी बाधित चल रहे हैं। बदरीनाथ हाइवे के बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम मार्ग को खोलने में जुटी है, लेकिन क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंदकिशोर जोशी ने बताया कि, “सोमवार रात से हो रही वर्षा के कारण लामबगड़ में पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलवा बदरीनाथ हाइवे पर आ रहा है जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बेनाकुली में भी मलबा जा जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हालांकि एनएचएआई मार्ग खोलने में जुटा है, लेकिन क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही है।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की 20 से अधिक लिंक मोटर मार्ग भी बाधित चल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की सामग्री पीठ पर लादकर गांव तक ले जा रहे हैं। बाधित लिंक मोटर मार्गों को खोलने के लिए संबंधित सड़क निर्माण विभाग को निर्देश दे दिए गये हैं