बदरीनाथ हाईवे कोरिया के पास पहाड़ी से मलबा आने से बाधित

0
518
Representational Image
गोपेश्वर,  बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी से पीछे कोठिया के पास पहाड़ी से मलवा आने से अपराह्न तीन बजे से बाधित चल रहा है। जिसे खोलने का कार्य जारी है। वहीं लामबगड में तेज बारिश आने के कारण यात्रा वाहनो को एतिहात के तौर पर रोका गया है।
रविवार को अपराह्न तीन बजे के आसपास कोठिया के पास अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलवा आने से बदरीनाथ हाइवे बाधित हो गया है। यहां पर हाइवे के दोनों ओर यात्रा वाहनों के साथ ही सवारी वाहन भी फंसे हुए है। हालांकि एनएचआईडीसीएल मार्ग खोलने में जुटा है लेकिन भारी मलवा व बोल्डर आने से मार्ग को खोलने में समय लग रहा है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि देर सांय तक मार्ग खोल दिया जाएगा। वहीं लामबगड शनिवार की रात्रि को आयी भारी वर्षा से बाधित चल रहा था जिसे रविवार की सुबह खोल दिया गया था। यहां पर सात सौ से अधिक यात्री फंसे हुए थे जिन्हें मार्ग खुलने के बाद उनके गंतव्य स्थानों को भेज दिया गया था। लेकिन अपराह्न बाद क्षेत्र में भारी वर्षा होने के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण लामबगड में एक बार फिर से यात्रा को रोक दिया गया है। जैसे ही बारिश रूकेगी तो हाइवे पर आये मलवे को हटा कर यात्रियों को आगे भेजा जायेगा।