लामबगड़ में बंद बदरीनाथ हाईवे खुला, अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

0
797

देहरादून,  बारिश व भूस्खलन ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। चारधाम यात्रा मार्ग सहित प्रदेश की तमाम सड़के बार-बार अवरुद्ध हो रही है। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास मलबा व पत्थर आने से मंगलवार सुबह 11 बजे बंद हो गया था। जिसे खोल दिया गया है। गंगा सहित सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। गढ़वाल क्षेत्र में अनेक स्थानों हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में विशेषकर कुमाउं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि तीन चार अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में 20 साल के विरुद्ध है सड़कों को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। काली नदी, गोरी नदी व सरयू नदी उफान पर है। काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 ओजरी डाबरकोट श्यानाचट्टी एवं राणाचट्टी के बीच में मलवा व पत्थर गिरने के कारण लगातार अवरुद्ध चल रहा है। मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी, पोकलैंड व डोजर मशीनें कार्य कर रही है। यमुनोत्री धाम को जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग त्रिखाला कुपड़ा से खुला है।

चमोली जिले में जनपद के 17 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। देहरादून जिले में सात ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है यातायात सुचारु करने के लिए कार्य गतिमान है। टिहरी जिले में आठ मोटर मार्ग और दो राजमार्ग अवरुद्ध है। पौड़ी जनपद में 12 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। उधमसिंह नगर में स्थिति सामान्य है। वहीं, अल्मोड़ा जिले में दो ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। नैनीताल जिले में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिले के तहसील हल्द्वानी अंतर्गत बिठौरिया में चंद्र फार्म के पास सोमवार को नहर में एक बच्चा बह गया था। जिसका शव मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे बरामद हुआ। हल्द्वानी में 75 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

बागेश्वर जिले में कपकोट पिंडारी ग्लेशियर मुख्य जिला मार्ग मालवा आने से अवरूद्ध है। मार्ग खोलने की संभावित तिथि 15 अगस्त बताई जा रही है। जनपद में पांच ग्रामीण एवं एक जिला मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं चंपावत जिले में स्थिति सामान्य है। बनबसा में 31 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बंद मार्गों को खोले जाने का प्रयास किया ​जा रहा है।