बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट

0
964

शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट दोपहर बाद 3.21 बजे बंद हुए। इसके साथ ही चार धाम यात्रा भी औपचारिक रूप से विराम लगी। धाम में कपाटबंदी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी, फूलों से सजे बदरीनाथ मंदिर की आभा देखते ही बन रही थी। कपाटबंदी से पूर्व भगवान नारायण का भी फूलों से शृंगार किया गया। इधर, सोमवार को आरती के बाद भगवान नारायण के आभूषण श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के खजाने में रख दिए गए। अब छह माह बाद इन्हें कपाट खुलने पर बाहर निकाला जाएगा।

परंपरा के अनुसार सुबह धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने भगवान बदरी नारायण के प्रतिनिधि के रूप में परिक्रमा परिसर स्थित लक्ष्मी मंदिर में जाकर मां लक्ष्मी को भगवान के साथ गर्भगृह में विराजने का न्यौता दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान का अंतिम आभूषण शृंगार दर्शन भी किया। कपाटबंदी से पूर्व भगवान का श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए फूलों से शृंगार किया गया। इसके साथ ही मंदिर और मंदिर परिसर को भी फूलों से सजाया जा चुका था।

कपाटबंदी का कार्यक्रम

-ब्रह्ममुहूर्त से भगवान की अभिषेक व महाभिषेक पूजाएं शुरू हुई

-दोपहर 12 बजे लगाया जाएगा बाल भोग व राजभोग

-दोपहर एक बजे शुरू हुई सायंकालीन पूजाएं

-दोपहर बाद तीन बजे भगवान का शृंगार उताकर पहनाया गये घृत कंबल

-दोपहर बाद 3:21 बजे बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट

भविष्य बदरी धाम के कपाट भी होंगे बंद

बदरीनाथ धाम के साथ ही सुभांई गांव स्थित भविष्य बदरी धाम के कपाट भी मंगलवार को दोपहर बाद 3.21 बजे बंद किए गये। परंपरा के अनुसार जोशीमठ-मलारी हाइवे पर जोशीमठ से 17 किमी दूर स्थित भविष्य बदरी मंदिर के कपाट भी बदरीनाथ धाम के साथ ही खुलते और बंद होते हैं।