दशहरे को तय होगी बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि

0
819
entry from vip gate is closed in barinath temple
Badrinath Temple

गोपेश्वर। हिन्दुओं के प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि 30 सितम्बर दशहरे के दिन तय की जाएगी।

जानकारी देते हुए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि धर्माधिकारियों द्वारा दशहरे के दिन पचांग देखकर बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि तय की जाएगी। पचांग के आधार पर तिथि निर्धारित होने के बाद ही कपाट बंद होने की प्रक्रिया होगी। कहा कि इस बार बद्रीनाथ धाम में आपदा के बाद यात्रियों की अच्छी तादात रही। आशा है कि अगले वर्ष भी कपाट खुलने पर यात्रा ठीक ठाक चलेगी।