बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवम्बर को होंगे बंद

0
734
entry from vip gate is closed in barinath temple
Badrinath Temple

चमोली। हिंदु आस्था के पवित्र धाम बद्रीनाथ के कपाट 19 नवम्बर को शाम 7 बजकर 28 मिनट पर विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद शीतकाल में छह माह के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
शनिवार को विजय दशमी के अवसर पर बद्रीनाथ के परिक्रमा पंडप में धर्माधिकारी व वेदपाठियों द्वारा पचांग देखकर इस शुभ मुहुर्त का ऐलान। बद्रीनाथ के धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने बताया कि पचांग के आधार पर तिथि का निर्धारण किया गया है। कपाट बंद होने की तिथि 19 नवम्बर तथा शाम 7 बजकर 28 मिनट पर कपाट बंद होंगे। उससे पहले कपाट बंद होने की पूरी प्रक्रिया निभाई जाएगी।