श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बदरीनाथ में होंगे भव्य कार्यक्रम

0
821
बदरीनाथ
Badrinath Temple

करोड़ों हिंदूओं के आस्था के धाम बदरीनाथ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 14 अगस्त को भव्य रूप से मनायी जायेगी।इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान का जन्मोत्सव का दिव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

यह जानकारी देते हुए बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियालय में बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को बदरीनाथ में परंपरा के अनुसार आस्था और परंपरा के अनुसार मनाया जायेगा। मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का हिंडोला बनाया जायेगा। 15 अगस्त को दिन में भगवान के जन्मोत्सव की झांकी निकाली जायेगी।

बदरीनाथ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की दिव्य परंपरा है। मंदिर को खूब सजाया जाता है। विष्ण के धाम बदरीनाथ में कृष्ण जन्माष्टमी की मान्यता इसलिए भी है कि विष्णु ही कृष्ण के स्वरूप है इसलिए यहां पर कृष्ण जन्मोत्सव व कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा-अर्चना और आयोजन के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी पर क्षेत्र पूरी तरह कृष्णमय हो जाता है।