गोपेश्वर, हिंदुओं के आस्था के पवित्र धाम बदरीनाथ के कपाट 10 मई को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातःचार बज कर 15 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे। कपाट खुलने की घोषणा बसंत पंचमी पर रविवार को नरेंद्र नगर टिहरी में राजदरबार में आयोजित समारोह में राज पुरोहितों ने पंचांग देखकर किया।
रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर राज दरबार नरेंद्र नगर टिहरी में राजपुरोहितों ने महाराजा मानुजेंद्र शाह की कुंडली देखकर पंचांग के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि नियत की गई। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड ने बताया कि कपाट खुलने के साथ ही गाडू घडा (तेल कलश) यात्रा की तिथि भी नियत की गई जो 24 अप्रैल से शुरू होगी।
इस मौके पर सांसद व महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, राजकुमारी श्रृजा, मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, डिमरी महापंचायत के अध्यक्ष राकेश डिमरी आदि मौजूद थे।