साठ करोड़ तक पंहुची बादशाहों की कमाई

0
666

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई मिलन लथूरिया की फिल्म बादशाहो की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का सफर जारी है। ये फिल्म रिलीज के पांच दिनों में अब तक साठ करोड़ की कमाई कर चुकी है। हालांकि फिल्म का बजट 90 करोड़ के आसपास बताया गया है, इस लिहाज से अभी फिल्म की लागत वसूलने की मंजिल दूर है लेकिन फिल्मी कारोबार के जानकार मान रहे हैं कि अगले वीकंड तक ये फिल्म सौ करोड़ के क्लब में जा सकती है। ऐसा हुआ, तो फिल्म अपनी लागत भी वसूल कर लेगी।

इस फिल्म के साथ रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल सावधान अपनी लागत वसूल कर चुकी है और मुनाफा कमा रही है। धीमी गति से शुरुआत के बाद भी ये फिल्म 25 करोड़ की कमाई कर सकती है, जबकि इस फिल्म का बजट 16 करोड़ ही था। फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय के बाद ऐसा हुआ है कि एक ही दिन रिलीज हुई दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। इस साल की बात करें, तो इससे पहले जनवरी में ऐसा हुआ था, जब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की रईस और राकेश रोशन की काबिल एक ही दिन रिलीज हुई थीं और दोनों की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा हुई थी।