फिल्म ‘बादशाहो’ की कमाई 50 करोड़ के पार

0
571

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन की एक्शन पैक मसाला फिल्म ‘बादशाहो’ ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत के बाद चौथे दिन ही 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। पहले वीकेंड में 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई के बाद सोमवार को आठ करोड़ के आसपास का कारोबार किया, जिसे बहुत अच्छा माना जा रहा है।

इस कमाई के बाद अब फिल्म के सौ करोड़ के क्लब तक पहुंचने का रास्ता और ज्यादा साफ होता नजर आ रहा है। फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि अगले वीकेंड तक फिल्म सौ करोड़ में पहुंच सकती है। इसे साल की बड़ी हिट फिल्मों में जगह मिल चुकी है। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी इस मसालेदार फिल्म की कहानी 1975 की इमरजेंसी के बैकड्रॉप पर है, जहां लुटेरों की एक गैंग दिल्ली ले जाए जा रहे सोने को लूटने की प्लानिंग करती है।

फिल्म में अजय के एक्शन, इमरान हाश्मी के रोमांस के साथ इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता के ग्लैमर और संजय मिश्रा की कॉमेडी के मसालों को दर्शकों ने पसंद किया है। टी सीरीज ने इस फिल्म का निर्माण किया है।