कपकोट में होगी पहली पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप

0
537
कपकोट

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और जिला प्रशासन बागेश्वर की ओर से पहली पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक कपकोट में होने जा रहा है। जो केदारीबगड़ मैदान से जालेख तक होगी।

बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए देशभर से पायलट प्रतिभाग करने बागेश्वर पहुंच चुके हैं। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि इस पहली बार होने वाली चैंपियनशिप में आर्मी, नेवी उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,मेघालय,आसाम रेजिमेंट,हरियाणा सहित सिक्किम के पायलट हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पिथौरागढ़ के पायलट मनीष मखोलिया ने हवा में 53 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर सभी में बेहद उत्साह है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी ये बेहद ही रोमांचक भरे क्षण होंगे।