ट्रिपल रोल में बाहुबली

0
790

जिस फिल्म बाहुबली-2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, उसे लेकर अब एक और खुलासा हुआ है। अब तक खबर थी कि बाहुबली बने प्रबास इस पार्ट-2 में डबल रोल में नजर आएंगे। अब खबर मिली है कि इस फिल्म में प्रबास के दो नहीं, 3 रोल हैं। हालांकि तीनों रोल आमने सामने वाले नहीं हैं। एक रोल में वे बेटे हैं, तो दूसरे में पिता बने हैं और अब कहा जा रहा है कि तीसरा रोल दादा का है और ये भी प्रबास ने ही निभाया है। इस फिल्म को लेकर कितनी हाईप है, इस बात का अंदाज इस बात से लगाया गया है कि बाहुबली 2 के रिलीज होने से तीन सप्ताह पहले पहली वाली बाहुबली को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया, ताकि फिल्म दूसरी फिल्म की कहानी को समझ सकें और बाक्स आफिस रिपोर्ट कहती हैं कि दूसरी बार परदे पर आई बाहुबली की पहली कड़ी को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म से देश को इस सवाल का जवाब मिलेगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में प्रबास के साथ साथ राणा दुग्गपति, सुदीप, अनुष्का शेट्टी, रमैया, तमन्ना भाटिया और चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका के पिता का रोल करने वाले सत्यराज नजर आएंगे।