इंस्टाग्राम पर बाहुबली

0
699

मुंबई, अब तक सोशल मीडिया से दूर रहे बाहुबली फेम स्टार प्रबास ने ये दूरी खत्म करते हुए इंस्टाग्राम पर अपना आफिशियली अकाउंट बना लिया है। अकाउंट खुलते ही प्रबास को फालो करने वालों की गिनती लाखों में पंहुच गई।

बाहुबली के पहले तक प्रबास की पहचान सिर्फ तेलुगु फिल्मों के हीरो तक ही थी, लेकिन बाहुबली की दोनों कड़ियों को मिली अप्रत्याशित कामयाबी के बाद वे देश और दुनिया भर में छा गए। इस वक्त वे बाहुबली के बाद अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग में बिजी हैं। इस बहुभाषी फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी होगी। फिल्म के इस साल अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है। प्रबास को बालीवुड में लाने की कोशिशें भी लगातार जारी हैं।

एक तरफ बाहुबली की मार्केटिंग करने वाली करण जौहर की कंपनी लगातार उन पर हिंदी फिल्म में काम करने के लिए दबाव बना रही है, तो दूसरी ओर, बोनी कपूर भी इस फिराक में हैं कि वे प्रबास को हिंदी फिल्मों में लांच करें। बोनी कपूर ने खबरों के मुताबिक, प्रबास को तीन फिल्मों की योजनाएं भेजी है। तीनों ही तेलुगु फिल्मों के प्रस्ताव हैं, जिनका रीमेक बोनी उनके साथ बनाना चाहते हैं। प्रबास को इन तीनों में से किसी एक को चुनने की आजादी दी गई है।

उधर, करण जौहर कई बार इशारा कर चुके हैं कि वे प्रबास और अनुष्का शेट्टी को हिंदी में लांच करना चाहते हैं और साथ ही करण जौहर बाहुबली की तीसरी कड़ी की संभावना भी तलाशते रहते हैं, हालांकि बाहुबली की दोनों कड़ियों के निर्देशक एसएस राजामौली ने तीसरी बाहुबली की संभावनाओं को अब तक नकारा है।