बजाज ऑटो लि. ने 100 राजकीय विद्यालयों को लिया गोद

0
746

रुद्रपुर,  राजकीय विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलो की तरह आधुनिक व गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए बजाज आॅटो लिमिटेड पंतनगर के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्थान से सहयोग लेकर जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने नई पहल शुरू की है ताकि राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अच्छे माहौल के साथ अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विद्यालयों को गोद लेने के लिए बजाज आॅटो लिमिटेड पंतनगर का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में सोमवार को जिला प्रशासन व मुख्य शिक्षा अधिकारी के मध्य 100 राजकीय विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं में सुधार के लिए आगामी पांच वर्ष के लिए गोद लेने के लिए सामन्जस्य अनुबंध कार्यक्रम एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया इस कार्य में पांच वर्ष के अन्दर 20 करोड रूपये खर्च किये जायेंगे जिसमे ग्रामीणो/स्कूल समितियों का 10 प्रतिशत राशि अंशदान कराकर भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी जिससे किये जाने वाले कार्यो एवं सामग्रियो की रख-रखाव की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जा सकेंगी। जिलाधिकारी ने बताया यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होने कहा बजाज की तरह अन्य औद्योगिक संस्थाए भी सीएसआर के तहत शिक्षा व स्वास्थ के क्षेत्र मे आगे आये।

बजाज आॅटो लिमिटेड एवं जानकी देवी बजाज ग्राम्य विकास संस्थान के चेयरमेन सीपी त्रिपाठी ने बताया जिलाधिकारी की पहल पर उनकी संस्था द्वारा जनपद के 100 विद्यालयो को गोद लिया जा रहा है, इसका अनुबंध भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया जो विद्यालय गोद लिये गये है उनकी आवश्कता के अनुसार उन विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी जिसमे भवन निर्माण, पेयजल, शौचालय, खेलकूद सामग्री, कम्प्यूटर, वाॅल पेंटिग, संगीत सामग्री के साथ-साथ तकनीकी व गुणवत्तायुक्त सहयोग जैसे कार्य मुख्य रूप से किए जाएंगे।

उन्होंने बताया इन विद्यालयो मे निकट भविष्य मे ई-लर्निंग कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे ताकि बच्चो की नीव मजबूत हो सके। उन्होने कहा पूरे समाज व हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है वह शिक्षा व स्वास्थ के क्षेत्र मे आगे आये व देश को आगे बढाए।