नैनीताल जिले की सबसे लंबी बाखली 50 लाख रुपये से होगी पुनर्जीवित

0
482

नैनीताल जनपद के रामगढ़ विकासखंड के ग्राम कुमाटी में कुमाऊं मंडल की सबसे लंबी बाखली यानी घरों की सबसे लंबी श्रृंखला है। प्रदेश भर में हो रहे पलायन की मार इस बाखली और यहां रहने वाले लोगों पर भी पड़ी है। इसी समस्या के दृष्टिगत अब इस बाखली को पर्यटन विभाग की ओर से पुनर्जीवित करने के प्रयास शुरू होने जा रहे हैं। इस हेतु शासन से 50 लाख रुपये निर्गत भी हो गए हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल सहित अन्य संबंधितों के साथ कुमाऊं की कुमाटी गांव स्थित इस सबसे बड़ी बाखली को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक ली।

बैठक में कुर्वे ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा और गांव के पलायन को रोकने के लिए हरसम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग से इस स्थान का सौन्दर्यीकरण करने के साथ ही क्राफ्ट म्यूजियम, ओपन थियेटर, स्थानीय व्यंजनों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर से 50 लाख रुपये निर्गत कर दिये गये हैं।

वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डे, पीएस मनराल, प्रकाश कपिल, गोपाल दत्त जोशी, तारा दत्त जोशी, प्रमोद कुमार, डॉ. पंकज, कवि कुमार के साथ स्थानीय ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं आरोही संस्था के निदेशक आदि लोग उपस्थित रहे।