नैनीताल, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक केएस धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक में कोरोना वायरस को रोकने और इससे बचाव के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी गयी। साथ ही सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आपात स्थितियों को छोड़कर लंबी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया तथा अगले आदेशों तक के लिए रोक भी लगा दी गई। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में उपस्थिति लगाने की बायोमैट्रिक व्यवस्था को भी स्थगित कर दिया गया है।
इसके अलावा बैठक से पर्यटन नगरी के सभी होटल एवं पर्यटन व्यवसायियों से अपील की गई कि वे बाहर से आने वाले सैलानियों
के प्रति सतर्कता बरतें तथा खासकर विदेशी एवं सर्दी-जुकाम जैसे कोरोना के लक्षणों वाले सैलानियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच की जा सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस को लेकर एक मॉक ड्रिल भी की गई थी तथा चिकित्सालय में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए विशेष आइसोलेशन वार्ड में बनाया गया है।