शर्त पर टिकटॉक से प्रतिबंध हटा

0
749

नई दिल्ली,  टिकटॉक के दीवानों के एक अच्छी खबर है। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने बुधवार को कुछ शर्तों के साथ वीडियो मोबाइल एप्लीकेशन टिकटॉक पर से प्रतिबंध हटा लिया है। इससे न सिर्फ कंपनी को राहत मिली बल्कि टिकटॉक प्रेमियों का खुशी का ठिकाना नहीं है।

यह लोकप्रिय ऐप चीनी कंपनी बाइटडांस का है। एक वकील मुतुकुमार की ओर से दायर मामले पर फैसला लेते हुए पीठ ने प्रतिबंध लगाने के अपने अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया है। पीठ ने इसके लिए एप पर पोर्नोग्राफिक वीडियो अपलोड नहीं करने की शर्त लगाई है। विफल होने पर अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

क्या है टिकटॉक…
टिकटॉक यूजरों को शॉर्ट वीडियो बनाने और साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। भारत में अभी तक 30 करोड़ यूजर यह ऐप डाउनलोड कर चुके हैं। सेंसर टावर के अनुसार, दुनिया में एक अरब से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।