चोरों के मंसूबे नाकाम, 64 घटनाओं का खुलासा

0
550
File Photo: Crime
हरिद्वार,  ट्रांसफार्मर को चोरी करने के बाद उसके सामान को कबाड़ी के यहां बेचने जा रहे चार शातिर चोर व एक कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की निशानदेही पर एल्यूमीनियम के पार्ट को बरामद किया गया है। जबकि मास्टर माइंड फरार है जिसपर पांच हजार का इनाम घोषित है। चोरों की गिरफ्तारी के साथ ही 64 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
मेला नियंत्ररण सभागार में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विगत दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों केे खेत से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं की सूचना पर मुकदमर दर्ज किया गया था। इन घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान 21 जुलाई को थानाध्यक्ष भगवानपुर व पुलिस टीम द्वारा रूहालकी में वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने तभी खेलपुर की तरफ से आते हुए एक छोटा हाथी सं यूके 07 सीए- 2714 को रोका गया। पूछताछ करने पर चारों पर शक हुआ। चारों युवक संदिग्ध प्रतीत हुए। छोटा हाथी वाहन की तलाशी लेने पर ट्रांसफार्मरों के बाईडिंग एल्युमीनियम तार के बण्डल, एल्युमीनियम कॉयल के बण्डल, लोहे की पत्तियां एवं ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण आदि सामान बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने अपने नाम दीपक सैनी, बिलाल, रहमान, सुलैख बताया। आरोपियों ने बताया कि एक अन्य साथी सादिक की मदद से काफी समय से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेत से बिजली की लाईन में कांटा डालकर शॉट कर ट्रांसफार्मर चोरी किए थे। जिनको कबाड़ी को देने जा रहे थे।
ऐसे करते थे चोरी
आरोपितों ने बताया कि वे रस्सी में पत्थर बांध कर बिजली के तारों के ऊपर उछालते हैंं। फिर झटका देकर तारों के टच होने पर बिजली शॉट हो जाती है। गिरोह में दीपक और बिलाल बिजली लाईन शॉट करने के एक्सपर्ट हैंं। जब बिजली शॉट हो जाती है तो ट्रांसफार्मर को रस्सियों से बांध कर झटका देकर नीचे गिरा देते हैं और ट्रांसफार्मर खोल कर उसका तेल गिरा कर अन्दर का सामान चोरी कर लेते हैं।
पुलिस कांवड़ में व्यस्त थे चोरी का माल बेचने निकले
आरोपितों ने बताया कि कुछ दिनों से पुलिस की चैकिंग बहुत ज्यादा चल रही है। आज कल पुलिस कांवड़ मेले में व्यस्त है इसलिए हम ट्रांसफार्मरों का सामान अख्तर कबाड़ी को बेचने जा रहे थे। इस सूचना पर अख्तर कबाड़ी के यहां दबिश दी गई। अख्तर कबाड़ी के गोदाम से ट्रांसफार्मर के अन्दर की रॉड, कॉपर की तारों के छल्ले एवं ट्रांसफार्मरों के अन्दर की एल्युमीनियम तार और कॉयल को गला कर बनाई गई एल्युमीनियम की सिलियां बरामद की गई। अख्तर कबाड़ी के ने बताया कि वह सहारनपुर का निवासी है और काफी समय से यह लोग उसे ही ट्रांसफार्मर का सामान बेचते हैं। वह इसको गला कर सिलियां बनाकर सिलियों के बर्तन वालों को बेच देता है।
 
64 मुकदमों का हुआ निस्तारण
थाना भगवानपुर 12, थाना झबरेडा 4, थाना कलियर 1, कोतवाली मंगलौर 3, कोतवाली गंगनहर 12, कोतवाली सिविल लाइन रूड़की 1 एवं थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर का 1 मुकदमों में कुल 64 ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
आरोपितों के नाम एवं पता
1.बिलाल राव निवासी बाल विद्या मन्दिर वाली गली छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उप्र।
2.दीपक सैनी निवासी कारगी बजांरावाला थाना पटेलनगर जिला देहरादून।
3.सुलेख चन्द निवासी ग्राम बेलडी सरलापुर थाना सिविल लाइन रूड़की जिला हरिद्वार।
4.रहमान गोर उर्फ पप्पू निवासी ग्राम सहापुर नियर सलेमपुर थाना गंगनहर हरिद्वार
5.अख्तर हसन निवासी मोहल्ला बंजारनवाला म.न. 12/1010 मरकज मस्जिद थाना मण्डी जिला सहारनपुर उप्र।
6 फरार अभियुक्त सादिक निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार
आरोपितों से बरामद माल
08 बाइन्डिग एल्युमीनियम बंडल, 17 एल्युमीनियम तार के बंडल, 06 एल्युमीनियम के मोटी तार के बंडल, लोहे की पतियां तथा ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण एल्युमीनियम की कुल 28 सिल्लिया, ताबे की तार की गुच्छिया एंव पीली धातु की राॅड इन्सुलेटर लगी हुई बरामद हुई। वजन लगभग 7 कुन्तल है।
 
अपराधी पकड़ने वाली पुलिस टीम
एसओ भगवानपुर संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक मनोज ममगांई, कांस्टेबल सचिन, राजेश देवरानी, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, एसआई प्रवीन रावत, उप निरीक्षक  एलपी बिजल्वान, उपनिरीक्षक अशोक कश्यप, उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल करण, कांस्टेबल संदीप राणा, डोडी सिंह, रणवीर सिंह, दिनेश, चालान दीपक नेगी, सीआईयू टीम एचसीपी देवेन्द्र भारती, जाकिर हुसैन, महीपाल, अशोक शामिल रहे।