20 दिसम्बर से 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

0
572

हरिद्वार। बैंक से जुड़े काम अगर आप आने वाले दिनों पर टाल रहे हैं तो इन कामों को जल्द निपटा लीजिए। आगामी 20 दिसंबर के बाद बैंक 5 दिनों तक बंद रहेंगे।
दरअसल, बैंक कर्मियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले 21 दिसंबर को हड़ताल का एलान किया है। वेतन समझौते की मांग पूरी करने के लिए होने वाली इस देशव्यापी हड़ताल की वजह से अधिकतर बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे। फिर 23 दिसंबर को रविवार है। लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहने के बाद 24 दिसंबर को बैंक खुलेंगे लेकिन भीड़ इतनी होगी की आप अपने सारे काम आसानी से नहीं निपटा पाएंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस डे की वजह से बैंक बंद रहेगा। फिर 26 दिसंबर को एक बार फिर बैंक कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे। कुल मिलाकर 6 दिनों में बैंक सिर्फ एक दिन खुलेगा इसलिए आप अपने जरूरी काम जल्दी से कर लें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।