₹25 लाख की चरस पकङी गई

0
596

थाना त्यूनी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवम वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके चलते 2 अभियुक्तो, लक्ष्मीचंद अौर गोविंद 7 किलो अवैध चरस सहित एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना त्यूनी पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, पकङी गई चरस की कीमत बाजार में करीब ₹25 लाख मानी जा रहीं है।

अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से भारी मात्रा मे चरस लाता व मंगवाता है व इस चरस को यहाँ से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, देहरादून में सप्लाई करता है।