पत्थर चुराने की मासूम को दी बर्बर सजा, बनाया बंधक

0
897

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। बच्चे का दोष बस इतना था कि वह पत्थर चुरा रहा था। नाबालिग को घंटों रस्सी से बांधकर कैद रखा। यहां तक कि उसे छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की डिमांड की गई।

कनखल थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे बंजारे अपना जीवन व्यापन करते हैं। पत्थरों को तराश कर सिल-बट्टे बनाते हैं। इन दिनों गंगा किनारे चल रहे निर्माण कार्य में पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। सिलबट्टा बनाने के लिए एक नाबालिग ने कुछ पत्थर चुरा लिए। नाबालिग को पत्थर चुराते ठेकेदार ने रंगेहाथों पकड़ लिया और रसियों से बांध कर अपने आफिस में घंटों बैठाए रखा। इतना ही नहीं उसकी पिटाई भी की। नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि वो बच्चे को छोड़ने के लिए 1 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को ठेकेदार के चंगुल से मुक्त कराया। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं देने पर मामला रफादफा हो गया।