बरेली की बर्फी की पहले सप्ताह में 18 करोड़ की कमाई

0
635

अश्विनी अयैर तिवारी के निर्देशन में बनी बरेली की त्रिकोणीय प्रेमकथा ‘बरेली की बर्फी’ के लिए बाक्स आफिस पर एक सप्ताह का सफर अच्छा रहा। 14 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म पहले ही सप्ताह में अपनी लागत वसूल करने में कामयाब रही और पहले सप्ताह में इसकी कमाई 18 करोड़ से ज्यादा रही। रिलीज के पहले दिन फिल्म की शुरुआत सुस्त हुई थी और कमाई सिर्फ 2.50 करोड़ थी, लेकिन शनिवार को 3.50 करोड़ और रविवार को 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई के बाद फिल्म की कमाई 10 करोड़ से ज्यादा हो गई। सोमवार से गुरुवार के बीच भी फिल्म का बिजनेस अच्छा रहा। 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की मदद मिली।

दिलचस्प सीन और बेहतरीन संवादों वाली इस लव ट्रेंगल फिल्म की त्रिकोणीय प्रेमकथा में एक कोण पर आयुष्मान खुराना, तो दूसरे कोण पर राजकुमार राव थे। इनके बीच कीर्ति सेनन थीं। इस फिल्म के रिलीज से पहले ये तीनों ही कलाकार फ्लाप फिल्मो की मार से त्रस्त थे। आयुष्मान खुराना की यशराज में परिणीती चोपड़ा के साथ बनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदू फ्लाप रही थी, तो राजकुमार राव को बहन होगी तेरी से झटका लगा था और राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ जोड़ी बनाकर कीर्ति सेनन को नुकसान उठाना पड़ा था। अब बरेली की बर्फी की बाक्स आफिस पर सफलता ने इन तीनो को मिठास का अहसास भर दिया।